रायपुर: जिले के सुपर स्पेशयालिटी अस्पताल डीकेएस में आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से इंतजार के बाद डीकेएस सुपर स्पेशयालिटी अस्पताल में एमआरआई की सुविधा शुरू होने वाली है. एमआरआई की ये मशीन इटली से मंगाई गई है, जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ बताई जा रही है.
DKS अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी MRI की सुविधा - DKS अस्पताल रायपुर
लंबे समय से इंतजार के बाद मंगाई गई इस मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है. इस मशीन के जरिए दो तरह की जांच होगी, जिसका खर्च 1 हजार 850 से ढाई हजार रुपए तक होगा.
डीकेएस अस्पताल(फाइल फोटो)
लंबे समय से इंतजार के बाद मंगाई गई इस मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है. इस मशीन के जरिए दो तरह की जांच होगी, जिसका खर्च 1 हजार 850 से ढाई हजार रुपए तक होगा.
4 महीने पहले मंगाई गई थी मशीन
इस मशीन को लगभग 4 महीने पहले इटली से मंगाई गई थी. 4 महीने पहले ही ये आधुनिक मशीन डीकेएस अस्पताल में पहुंच गयी थी, लेकिन वेंडर और पूर्व अधीक्षक के बीच अनबन के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका था.
Last Updated : Aug 5, 2019, 4:37 PM IST