छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रैंप पर मॉडलों ने बिखेरे जलवे - Mr Mrs and Miss Chhattisgarh 2020

रायपुर में मिस्टर, मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Mr, Mrs and Miss Chhattisgarh Competition was organized in raipur
रैंप वॉक

By

Published : Jan 27, 2020, 7:19 AM IST

रायपुर:36 मॉल में मिस्टर, मिसेज एंड मिस छत्तीसगढ़ 2020 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का रविवार रात ग्रैंड फिनाले था. जिसमें शामिल होने पूरे राज्य से 150 प्रतिभागी आये थे. इनमें से 60 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई है.

मिस्टर, मिसेज और मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर फैजल खान ने बताया कि इस साल इस आयोजन का 7वां सीजन चल रहा है. हर साल यह प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रखा गया है, इसमें सभी प्रतिभागी रैंप वॉक कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आयोजन में बतौर जज बॉलीवुड की कलाकार लोपामुद्रा, स्प्लिट्सविला की पार्टिसिपेंट आहना शर्मा, मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी अभिलाषा अग्रवाल रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details