रायपुर : सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार और रायपुर नगर निगम पर जमकर निशाना साधा. सुनील सोनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'नगर निगम में कई साल से कांग्रेस की सत्ता काबिज है, इसके बावजूद भी राजधानी रायपुर में हर साल पीलिया से बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित हो रहे हैं. देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं लेकिन रायपुर में पीलिया से लोगों का हाल बेहाल है. नगर निगम अपनी मूलभूत जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से फेल हो गई है'.
सांसद ने कहा कि 'नगर निगम में महापौर और एमआईसी की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. पीलिया का बढ़ता प्रकोप चिंता का विषय है. पुराने पाइपलाइन को तत्काल बदलने की जरूरत है. निगम परिषद को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों के साथ समन्वय बिठाकर व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है'.