छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोनी ने पीलिया पर नगर निगम को घेरा, बोले-'नहीं दिखाई गंभीरता'

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार और रायपुर नगर निगम को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने पीलिया को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जिसकी वजह से राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

MP Sunil Soni
सांसद सुनील सोनी

By

Published : Apr 27, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर : सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार और रायपुर नगर निगम पर जमकर निशाना साधा. सुनील सोनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'नगर निगम में कई साल से कांग्रेस की सत्ता काबिज है, इसके बावजूद भी राजधानी रायपुर में हर साल पीलिया से बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित हो रहे हैं. देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं लेकिन रायपुर में पीलिया से लोगों का हाल बेहाल है. नगर निगम अपनी मूलभूत जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से फेल हो गई है'.

सुनील सोनी का नगर निगम पर निशाना

सांसद ने कहा कि 'नगर निगम में महापौर और एमआईसी की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. पीलिया का बढ़ता प्रकोप चिंता का विषय है. पुराने पाइपलाइन को तत्काल बदलने की जरूरत है. निगम परिषद को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों के साथ समन्वय बिठाकर व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है'.

नगर निगम ने नहीं दिखाई गंभीरता

उन्होंने नगर निगम की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'निगम के फिल्टर प्लांट में एक भी अनुभवी विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इसके कारण ही राजधानी की जनता लगातार पीलिया का दंश झेल रही है. पीलिया को लेकर नगर निगम की व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हुई है. शुरुआती दौर में ही मरीज मिलने के बाद भी नगर निगम प्रशासन ने पीलिया को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. यही वजह है कि लगातार पीलिया के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details