रायपुरःछत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को दखते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. साथ ही अपील की जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी हुई गाइडलाइन का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. लोगों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए. सांसद सोनी ने केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की.
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वे वैक्सीन लगवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं. साथ ही प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. इसके कुछ दिन बाद दूसरा डोज भी जरूर लगवाएं.