रायपुर:सांसद सुनील सोनी और एससी मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अगले 5 साल में 5 करोड़ से ज्यादा अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति के केंद्रीय प्रायोजित स्किम के बारे में बताया.
अनुसूचित जाती के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अनुसूचित जाति के छात्रों की बढ़ाई के लिए अब हर साल पांच गुना ज्यादा राशि खर्च की जाएगी. इसके लिए अगले पांच वर्ष में 59000 करोड़ रुपये की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और शेष 40 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकारें उपलब्ध करायेंगे. इससे अनुसूचित जाति वर्ग के चार करोड़ से अधिक छात्रों को लाभ होगा.
पढ़े: रायपुर: मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक