रायपुर: लॉकडाउन में घरेलू विमान सेवा को केंद्र सरकार ने नियम-शर्तों के साथ फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. जिसके तहत रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी 25 मई से उड़ान भरने की तैयारी शुरू हो गई है. रायपुर सांसद सुनील सोनी शनिवार को एयरपोर्ट एडवायजरी कमेटी के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे. कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर राकोश सहाय और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान सांसद सुनील सोनी ने कहा कि एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आया हूं. यहां अच्छी व्यवस्था की गई है, कुछ परिवर्तन के लिए मैंने कहा है. टेस्टिंग बाहर की जाए, साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए हर जगह स्टीकर लगाए गए हैं. एयरपोर्ट में नियमों का बहुत पालन होता है, यहां सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति हड़बड़ी में आता है, उसके पास सैनिटाइजर नहीं है, तो यहां बाहर से खरीद सकता है. उसको भी एक व्यवस्था के अंतर्गत जोड़ लिया जाएगा. यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है.