छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 25 मई से  शुरू होंगी फ्लाइट्स, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा

रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में शनिवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी एडवायजरी कमेटी के सदस्यों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने बाहर से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्थाओं को चेक किया. इसके साथ ही उन्हें और भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

Raipur MP Sunil Soni inspected the airport
Raipur MP Sunil Soni inspected the airport

By

Published : May 23, 2020, 4:47 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:26 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन में घरेलू विमान सेवा को केंद्र सरकार ने नियम-शर्तों के साथ फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. जिसके तहत रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी 25 मई से उड़ान भरने की तैयारी शुरू हो गई है. रायपुर सांसद सुनील सोनी शनिवार को एयरपोर्ट एडवायजरी कमेटी के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे. कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर राकोश सहाय और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद रहे.

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण

इस दौरान सांसद सुनील सोनी ने कहा कि एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आया हूं. यहां अच्छी व्यवस्था की गई है, कुछ परिवर्तन के लिए मैंने कहा है. टेस्टिंग बाहर की जाए, साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए हर जगह स्टीकर लगाए गए हैं. एयरपोर्ट में नियमों का बहुत पालन होता है, यहां सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति हड़बड़ी में आता है, उसके पास सैनिटाइजर नहीं है, तो यहां बाहर से खरीद सकता है. उसको भी एक व्यवस्था के अंतर्गत जोड़ लिया जाएगा. यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है.

पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता, की ये अपील

सांसद ने बताया कि उड़ानों के लिए लगभग पूरा शेड्यूल आ गया है. हर रोज इस एयरपोर्ट से 7 फ्लाइट्स चलेंगी. एयरपोर्ट के बाहर ही यात्रियों से आने-जाने के बारे में पूरी डिटेल ली जाएगी . पूरा डिटेल फॉर्म भरने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा. लौटने वाले यात्रियों का चेकअप किया जाएगा. यदि यात्री थोड़ा बहुत भी संदिग्ध पाया जाता है, तो उनको एंबुलेंस के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. फिलहाल राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों का छत्तीसगढ़ सरकार फैसला करेगी. लेकिन होम क्वॉरेंटाइन को ही बेहतर विकल्प बताया जा रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details