छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोनी का भूपेश सरकार पर प्रहार, बोले- यह है 'लाठियां चलाने वाली सरकार'

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार पर हमला बोला.

MP Sunil Soni attacked Bhupesh government in raipur
सुनील सोनी का भूपेश सरकार पर प्रहार

By

Published : Feb 22, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 6:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कवर्धा में किसानों के खिलाफ हुए लाठीचार्ज के विरोध में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

सांसद सुनील सोनी का भूपेश सरकार पर प्रहार

इस दौरान सांसद सुनील सोनी ने सरकार आरोप लगाते हुए 'भूपेश सरकार को लाठी चलाने वाली सरकार बताया'. सुनील सोनी ने कहा 'जब सरकार आई थी, तो किसानों से कई झूठे वादे किए गए थे.

किसानों को कहा गया था कि वे धान का एक-एक दाना खरीदेंगे. महिलाओं से कहा गया था शराबबंदी की जाएगी, लेकिन अब शराबबंदी के लिए कमेटी गठित की जा रही है. शराबबंदी के लिए कमेटी गठित करने की क्या आवश्यकता है.'

'सरकार जनता के साथ झूठ बोल रही है'

वहीं रायपुर सांसद ने कहा कि 'सरकार जनता के साथ झूठ बोल रही है. जैसे-जैसे रकबा घटता जा रहा है और आबादी बढ़ रही है. किसान बढ़ रहे हैं तो धान भी बढ़ेगा. धान खरीदी भी बढ़ेगी, लेकिन सभी किसानों का धान नहीं खरीदा गया है. सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह सब कर रही है. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता था और आज किसान यहां पर अपना धान जला रहे हैं.

Last Updated : Feb 22, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details