छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- 'कोरोना से लड़ने केंद्र ने दिए 123 करोड़' - रायपुर कोरोना के मामले

सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कोरोना संकट को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को अब तक दी गई मदद का ब्योरा दिया और कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार अब तक 123 करोड़ रुपए दे चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार झूठे आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.

raipur mp sunil soni corona news
सांसद सुनिल सोनी

By

Published : Sep 1, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 2:01 PM IST

रायपुर:सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सुनील सोनी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार अब तक 123 करोड़ रुपए की मदद दे चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार झूठे आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि केंद्र ने पहले 56 करोड़ फिर 67 करोड़ की मदद की है. एन 95 मास्क, 4 लाख 47 हजार PPE किट, 1 लाख 72 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के 21 लाख से ज्यादा टैब्लेट और 248 वेंटिलेटर दिए हैं. लेकिन इसके विपरीत प्रदेश सरकार ने सिर्फ 18 वेंटिलेटर ही लगाए हैं, जबकि 230 वेंटिलेटर का इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है. इसी तरह 77 हजार 952 आरएनए टेस्टिंग किट और 10 लाख 8 हजार 100 RT-PCR किट उपलब्ध कराए गए हैं.

सांसद सोनी ने कहा कि वे प्रारंभ से ही कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार को जो भी जरूरत है, उसे पूरा करने के लिए केंद्र से बात करने के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार पर्याप्त सामान उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.

पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत हुए क्वॉरेंटाइन, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,503 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिंतित है. अब तक कोरोना से कुल 277 मौत हो चुकी है. टोटल एक्टिव केस की संख्या 14 हजार के पार जा चुकी है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details