रायपुर:सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सुनील सोनी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार अब तक 123 करोड़ रुपए की मदद दे चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार झूठे आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि केंद्र ने पहले 56 करोड़ फिर 67 करोड़ की मदद की है. एन 95 मास्क, 4 लाख 47 हजार PPE किट, 1 लाख 72 हजार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के 21 लाख से ज्यादा टैब्लेट और 248 वेंटिलेटर दिए हैं. लेकिन इसके विपरीत प्रदेश सरकार ने सिर्फ 18 वेंटिलेटर ही लगाए हैं, जबकि 230 वेंटिलेटर का इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है. इसी तरह 77 हजार 952 आरएनए टेस्टिंग किट और 10 लाख 8 हजार 100 RT-PCR किट उपलब्ध कराए गए हैं.