रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गेरुआ वस्त्र के बयान पर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल लगातार अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहें हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता अपमानित महसूस कर रही हैं.
छत्तीसगढ़ में गेरुए पर सियासी गदर, सीएम और बीजेपी में ठनी - Raipur Political News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गेरुआ वस्त्र के बयान पर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अशोभनीय भाषा के उपयोग से छत्तीसगढ़ की जनता अपमानित महसूस कर रही हैं.
सांसद सोनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार असंसदीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इसकी वजह से देश भर में छत्तीसगढ़ की छवि को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को प्रदेश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए.
गेरुआ रंग पर छिड़ा घमासान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बयान को सही बताते हुए गेरुआ वस्त्र धारण कर राजनीति करने वालों पर जुबानी हमला किया. उन्होंने गेरुआ रंग को त्याग और तपस्या का प्रतीक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवाजी और स्वामी विवेकानंद ने यह वस्त्र धारण किया था. सीएम बघेल ने कहा कि शिवाजी महाराज अपने राजपाठ का त्याग कर गेरुआ वस्त्र धारण किए थे,लेकिन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भोपाल की सासंद प्रज्ञा ठाकुर अभी भी मोह माया में फंसे हुए हैं.