Saroj Pandey In Rajya Sabha: महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में सांसद सरोज पांडे, कहा- उत्सव मनाइए - Nari Shakti Vandan Act
Saroj Pandey in Rajya Sabha छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी की तारीफ की. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि हमेशा हर मामले पर राजनीति की जाए.
रायपुर\दिल्ली:महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सरोज पांडे ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं बल्कि उत्सव मनाने का हैं.
सरोज पांडे ने पीएम मोदी की तारीफ की: सरोज पांडे ने राज्यसभा में कहा कि साल 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बादनिर्मला सीतारमण के पास रक्षा मंत्रालय था. अरुण जेटली के पास वित्त मंत्रालय था. राजनाथ सिंह के पास गृह मंत्रालय था. उस समय लोग मजाक में कहते थे कि घर और वित्त पुरुष संभाल रहे हैं और रक्षा और विदेश महिलाएं संभाल रही है. ये इस बात का प्रमाण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं पर भरोसा किया.
सरोज पांडे का कांग्रेस पर हमला:सरोज पांडे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि हर जगह राजनीति हो. कोई भी काम प्रक्रिया के तहत ही होता है. पूरी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. पूरी प्रक्रिया के तहत ही काम होने पर ही प्रावधान के तहत महिलाओं को इसका फायदा मिल सकेगा.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : सरोज पांडे ने कहा कि देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लाई गई. जिन राज्यों में बेटी पैदा करना अभिशाप माना जाता था. बेटी अगर पैदा हुई तो पैदा करने वाली मां भी तनाव में रहती थी. बेटी पैदा होने के बाद बच्ची को दूध के बड़े ओहदे में डाल दी जाती थी, जहां वह अंतिम सांसे लेती थी. देश में जब लिंगानुपात होने लगा तो देश के प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया. इस बार भारत वैश्विक लैंगिक सूची में भारत 8 अंकों का सुधार करते हुए 146 देशों में 127वें स्थान पर पहुंच गया है.