रायपुर: राजनांदगांव से लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कोरोना मरीजों के शव को कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाने की निंदा की है. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरीजों के शवों को कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया गया. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार शवों को एम्बुलेंस में भेजने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. सरकार अपने कर्तव्यों से भाग रही है. यह स्थिति ठीक नहीं है. इस घटना से सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुकर नहीं सकती. भूपेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह विफल है.
बीजेपी से सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनादगांव से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमितों के शव को कचरा ढोने वाली गाड़ी से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाया गया. मामला छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के डोंगरगांव का है. जहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी.