रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक हरदेव सिन्हा ने 24 दिनों के इलाज के बाद बुधवार देर रात दम तोड़ दिया है. हरदेव की मौत के बाद सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने हैशटैग #JusticeForHardev के नाम से ट्वीट कर इंसाफ की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लाख कोशिशों के बाद भी आज हरदेव जीवन की लड़ाई हार गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आज प्रदेश की हालत इतनी बुरी हो गई है कि एक युवा ने आपके घर के बाहर खुद को आग लगा लिया. रेणुका सिंह ने कहा कि सीएम बघेल जनता का भरोसा खो चुके हैं. उन्होंने हरदेव के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग की है. इसके अलावा सांसद ने सरकार से उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेने की मांग की है.
रमन सिंह ने कांग्रेस को बताया हरदेव की मौत का जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी हरदेव सिन्हा की मौत पर ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस की सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी. आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को भपेश सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही'.