छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यसभा: रामविचार नेताम ने मां महामाया शक्कर कारखाने में करप्शन का मुद्दा उठाया - Corruption issue in Mahamaya sugar factory in Rajya Sabha

भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने मां महामाया शक्कर सहकारी कारखाने में करप्शन का मुद्दा उठाया है. सांसद ने कहा कि कारखाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

Corruption issue in Mahamaya sugar factory raised in Rajya Sabha
भाजपा सांसद रामविचार नेताम

By

Published : Mar 17, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:17 PM IST

नई दिल्ली:राज्यसभा में भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने सूरजपुर जिले के मां महामाया शक्कर सहकारी कारखाना केरता में करप्शन की बात कहते हुए सदन का ध्यान आकर्षित किया. सांसद ने कहा कि कारखाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है. फैक्ट्री को भी चपत लग रही है.

राज्यसभा में उठा महामाया शक्कर कारखाने में करप्शन का मुद्दा

रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूसरे शक्कर कारखानों में मोलासिस 6500 प्रति टन से लेकर 7 हजार प्रति टन की दर से विक्रय किया गया. सांसद ने कहा कि 'मां महामाया शक्कर सहकारी कारखाना में बिना निविदा आमंत्रित किए 5500 की दर से करप्शन कर चहेती फर्म को मोलासिस बेचा गया. केंद्र सरकार द्वारा 33 रुपए प्रति किलो शक्कर बेचने की दर तय है. यहां बगैर निविदा के भ्रष्टाचार कर कम कीमत पर शक्कर बेची गई. इसमें बड़े पैमाने पर करप्शन हुआ.'

Rajya Sabha: सांसद सरोज पांडेय ने उठाया सेक्टर- 9 अस्पताल की व्यवस्था का मुद्दा

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सांसद ने कहा कि इस संबंध में वे कई बार पत्राचार कर चुके हैं. कई तरह के आंदोलन हुए हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. रामविचार नेताम ने कहा कि वहां गन्ना के परिवहन से लेकर मनमाने तरीके से नियुक्तियां करने का जो प्रकरण सामने आया है, वे उस तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. सांसद ने इसकी विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details