नई दिल्ली:राज्यसभा में भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने सूरजपुर जिले के मां महामाया शक्कर सहकारी कारखाना केरता में करप्शन की बात कहते हुए सदन का ध्यान आकर्षित किया. सांसद ने कहा कि कारखाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है. फैक्ट्री को भी चपत लग रही है.
रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूसरे शक्कर कारखानों में मोलासिस 6500 प्रति टन से लेकर 7 हजार प्रति टन की दर से विक्रय किया गया. सांसद ने कहा कि 'मां महामाया शक्कर सहकारी कारखाना में बिना निविदा आमंत्रित किए 5500 की दर से करप्शन कर चहेती फर्म को मोलासिस बेचा गया. केंद्र सरकार द्वारा 33 रुपए प्रति किलो शक्कर बेचने की दर तय है. यहां बगैर निविदा के भ्रष्टाचार कर कम कीमत पर शक्कर बेची गई. इसमें बड़े पैमाने पर करप्शन हुआ.'