रायपुर : कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर प्रदेश की ओर उनका ध्यान खींचा है. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है.
सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख सांसद ने पोखरियाल को पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में केन्द्रीय खोलने से जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. यह प्रदेश की उन्नति के लिए सकारात्मक कदम साबित होगा.
अभी प्रदेश में 42 केंद्रीय विद्यालय
उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ कुल 1,35,192 वर्ग किमी में स्थित है. कुल 28 जिलों एवं 5 संभागों में बंटा हुआ है. यहां लगभग कुल 2.7 करोड जनसंख्या निवास कर रही है, जिसका एक बडा हिस्सा लगभग 30.62 प्रतिशत जनजातियां वर्ग का है. कुल जनसंख्या की 23.24 प्रतिशत जनसंख्या शहरों में निवास कर रही है. प्रदेश में 42 केन्द्रीय विद्यालय संचालित हैं.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर संशोधित राजपत्र प्रकाशित
सांसद ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास उसकी अच्छी स्कूली शिक्षा पर निर्भर करता है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन की दृष्टि और उद्देश्य के तहत अपनी व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण अंग विद्यार्थी को जीवन की परीक्षा के लिए तैयार करना है ताकि वह एक शिक्षित नागरिक होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार व्यक्ति भी बने. वह राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके.