रायपुर : सप्रे स्कूल मैदान का विवाद लगातर तूल पकड़ता जा रहा है. रायपुर नगर निगम के सप्रे मैदान की जमीन अधिग्रहण करने के सरकार के फैसले के समर्थन में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा ,कुलदीप जुनेजा और विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस के पार्षद , महापौर सप्रे मैदान पहुंचे. बता दें कि, सोमवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विरोध किया था.
सप्रे मैदान पहुंची सांसद छाया वर्मा कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि 'भाजपा के विधायक और सांसद कल धरने पर बैठे थे कि जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, किसी प्रकार का विकास नहीं हो रहा, बीजेपी को यह नहीं दिखाई दे रहा है कि 15 साल तक भाजपा की सरकार थी, जो जगह ली गई है वहां विकास कार्य किया जाएगा. 2 करोड़ रुपए दिया गया है, इसे और बेहतर बनाया जाएगा. कांग्रेस अच्छा काम करने जा रही है तो भाजपा उसका विरोध कर रही है'
विकास कार्यों से बीजेपी को हो रही तकलीफ
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अन्य राज्यों में देखें तो भोपाल का तालाब , हैदराबाद का तालाब उसका सौन्दर्यीकरण किया गया है. बूढ़ा तालाब को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस की परिषद बूढ़ातालाब को विकसित कर रही है. रायपुर की जनता इस काम की सराहना कर रही है, इस काम की प्रशंसा हो रही है. वहीं भाजपा को तकलीफ हो रही है. इस ग्राउंड की पहले क्या स्थिति थी और उसकी दुर्दशा किसने की है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अब जब इसे और अच्छा करने की बात की जा रही है तो बीजेपी विरोध कर रही है.
पढ़ें-बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और सप्रे स्कूल मैदान को छोटा करने पर बिफरी बीजेपी
'बीजेपी जबरदस्ती मुद्दा बना रही है'
महापौर एजाज ढेबर ने कहा बीजेपी इसे जबरदस्ती से मुद्दा बना रही है. जो लोग 15 साल में कुछ नहीं कर पाए हैं, अब काम हो रहा है तो उन्हें तकलीफ हो रही है. 10 तारीख को बूढ़ातालाब की सफाई शुरू की गई थी और जब तक बूढ़ा तालाब सुंदर रूप नहीं ले लेता यह काम लगातार जारी रहेगा. बूढ़ा तालाब को सबसे सुंदर पर्यटन स्थल बनाने के लिए हम सभी अग्रसर है और इसे हम अच्छा पर्यटन स्थल बना के रहेंगे.