छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति ने कर्मचारियों के पेट पर मारी लात: छाया वर्मा - सांसद छाया वर्मा

अब संसद की कैंटीन को ITDC द्वारा चलाया जाएगा और पहले से मिल रही सब्सिडी को समाप्त कर दिया गया है. इसपर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि 'कैंटीन में सब्सिडी बंद करा कर राष्ट्रपति ने कर्मचारियों के पेट पर लात मारी है'.

rajyasabha MP Chhaya Verma
सांसद छाया वर्मा

By

Published : Jan 20, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:41 PM IST

रायपुर: संसद के कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया गया है. जिसे लेकर सांसद छाया वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर राष्ट्रपति ने वहां के कर्मचारियों के पेट पर लात मारने का काम किया है.

सांसद छाया वर्मा का बयान

छाया वर्मा ने कहा कि यदि सब्सिडी समाप्त करनी थी तो सांसदों को संसद में मिलने वाले खाने को समाप्त कर देते. क्योंकि सांसद रोज वहां खाने नहीं जाते थे, लेकिन वहां काम करने वाले कर्मचारियों के खाने की सब्सिडी खत्म करना सही नहीं है. छाया वर्मा ने कहा कि यह वे कर्मचारी है, जो दिन रात संसद में रहकर काम करते हैं और संसद उसकी कार्रवाई से संबंधित जानकारी सांसदों तक पहुंचाते हैं. ऐसे में उनकी सब्सिडी खत्म कर राष्ट्रपति ने उनके पेट पर लात मारने का काम किया है.

पढ़ें-संसद की कैंटीन पर सब्सिडी समाप्त, सालाना होगी ₹8 करोड़ की बचत

संसद की कैंटीन से सब्सिडी खत्म

बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही संसद कैंटीन में मिलने वाला सस्ता खाना बंद हो जाएगा. संसद की कैंटीन के लिए सभी तरह की सब्सिडी अब खत्म कर दी गई है. इस कारण कैंटीन में खाना महंगा होगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details