छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगाठ: 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराएंगी पर्वतारोही अंकिता गुप्ता

रायपुर में ​​​​​​​मुख्यमंत्री बघेल द्वारा दिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही अंकिता गुप्ता फहराएंगी.

पर्वतारोही अंकिता गुप्ता
पर्वतारोही अंकिता गुप्ता

By

Published : Aug 4, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता को मांउट एल्ब्रुस की चोटी पर फहराने के लिए तिरंगा दिया. सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें उनके पर्वतारोहण अभियान के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:गणेश चतुर्थी 2022: गणपति पूजा की तैयारियां जोरों पर, मूर्तिकारों को गणेशोत्सव में अच्छे कारोबार की उम्मीद

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "आजादी की 75वीं वर्षगांठ यादगार बनाने और लोगों में देशभक्ति की भावना को अक्षुण्ण बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में 'हमर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी और निजी संस्थानों सहित हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आग्रह हमने लोगों से किया है."

पर्वतारोही अंकिता गुप्ता फहराएंगी एल्ब्रुस चोटी पर तिरंगा: छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता ने बताया कि " 8 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस चोटी फतह करने के लिए रवाना होंगे. इस चोटी की ऊंचाई 18,510 फीट है.'' अंकिता गुप्ता 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस चोटी पर पहुंचकर वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को छत्तीसगढ़ राज्य की जनता की ओर से फहराएंगी.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details