MoU Between PGCIL And Raipur AIIMS: पीजीसीआईएल और रायपुर एम्स के बीच हुआ एमओयू, सीएसआर फंड के तहत हुआ समझौता
MoU Between PGCIL And Raipur AIIMS पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और रायपुर एम्स के बीच एक अहम करार हुआ है. इसके तहत चिकित्सा उपकरण और एक एम्बुलेंस रायपुर एम्स को दी जाएगी. Power Grid Corporation of India
रायपुर: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को रायपुर एम्स के साथ MoU की. इस समझौते के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी डील हुई है. जिसके तहत पीजीसीआईएल एम्स को स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराएगा.
पीजीसीआईएल रायपुर एम्स को देगा उपकरण: दोनों संस्थाओं के बीच हुए करार को लेकर यह कहा गया है कि" पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रायपुर एम्स को सीआरआर मदद से कुल 15.50 करोड़ के उपकरण मुहैया कराएगा. इसमें सीटी स्कैन मशीन और एंबुलेंश शामिल है.
"पीजीसीआईएल की तरफ से सीएसआर फंड के माध्यम से रायपुर एम्स को स्वास्थ्य उपकरण प्रदान की जाएगी. इसमें एक सीटी स्कैन मशीन और एक एम्बुलेंस शामिल है. इसके अलावा रिकवरी सह मरीज शिफ्टिंग ट्रॉली, फोल्डेबल व्हीलचेयर और ई-रिक्शा भी सौंपे जाएंगे. कुल 15.50 करोड़ के उपकरण रायपुर एम्स को पीजीसीआईएल की तरफ मुहैया कराए जाएंगे": एसएस शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी
पीजीसीआईएल का बयान: इस MoU के बाद पीजीसीआईएल का बयान सामने आया है. जिसमें पीजीसीआईएल के कार्यकारी निदेशक आलोक ने कहा है कि" इससे एम्स में मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी. एम्स में मरीजों के इलाज की प्रतीक्षा सूची में भी कमी आएगी. इससे मरीजों के देखभाल मे मदद मिलेगी.
रायपुर एम्स का बयान: रायपुर एम्स के निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि" रायपुर एम्स मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दे रहा है. लेकिन इस काम में अगर पीएसयू और अन्य निगम अपने सीएसआर फंड से हमें सहायता देते हैं. तो इससे मरीजों के इलाज में और मदद मिलेगी. जैसा पीजीसीआईएल के साथ समझौता में हुआ है. हम इन पैसों से मार्च 2024 तक सभी उपकरणों की खरीदी कर लेंगे.