छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हम ही जीतेंगे दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव: मोतीलाल वोरा - Motilal Vora

मोतीलाल वोरा ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने की तैयारी है.

हम ही जीतेंगे दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव: मोतीलाल वोरा

By

Published : Sep 26, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:50 PM IST

रायपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र में लोगों को पट्टा देने का बहुत बड़ा काम किया है. अनेक कार्य हुए हैं, चित्रकोट और दंतेवाड़ा भी हम ही जीतेंगे'.
हनीट्रैप मामले में वोरा ने कहा कि 'वहां की सरकार इस मामले में अच्छे तरीके से ध्यान दे रही है'.

निगम मंडल की नियुक्तियों पर उन्होंने कहा कि 'जो बोर्ड का गठन होना है ,उसके लिए मुख्यमंत्री सबसे चर्चा करके ही निर्धारित करेंगे. इंतजार में ज्यादा मजा होता है. हम जानते हैं कि हमारी सरकार ने 9 महीने के अंदर में जो वादे किए थे, वो बराबर पूरा कर रही है'.

उन्होंने कहा कि, 'खुशी की बात है कि आने वाले समय में धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की तैयारी है. अकाल जैसे क्षेत्रों में सुविधा देने की तैयारी है. केंद्र को हमने पत्र भेजा है. आकर जांच कर लें और अकाल स्थिति वाले क्षेत्रों में सहायता प्रदान करें. उन्होंने कहा कि 'यहां के लोगों को पलायन नहीं करने देंगे'.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details