छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल ने दिया इस्तीफा, मोतीलाल वोरा होंगे कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष - मोतीलाल वोरा होंगे अंतरिम अध्यक्ष

राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद मोतीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे.

राहुल गांधी और मोतीलाल वोरा

By

Published : Jul 3, 2019, 4:26 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा अंतरिम अध्यक्ष बनाए गए हैं.

मोतीलाल वोरा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल वो प्रशासनिक राष्ट्रीय महामंत्री हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से ही राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाह रहे थे.

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रहे थे. कुछ दो दिन पहले ही पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राहुल से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन बुधवार यानी कि आज राहुल ने ट्वीट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान कर दिया है.

राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि हार की जिम्मेदारी उनकी है. राहुल गांधी के इस्तीफा दिए जाने के बाद फिलहाल मोतीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details