छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः मेडिकल कॉलेज में बनेगा मातृ-शिशु अस्पताल - मेडिकल कॉलेज रयापुर

रायपुर के मेडिकल कॉलेज में मातृ-शिशु अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा. कॉलेज परिसर में इसके लिए 45 करोड़ की लागत से नई बिल्डिंग भी बनाई जा रही है. नया भवन बनने से अस्पताल में कई अन्य सुविधाएं बढ़ जाएंगी.

रायपुर मेडिकल कॉलेज, Raipur Medical College
मेडिकल कॉलेज में बनेगा मातृ-शिशु अस्पताल

By

Published : Mar 25, 2021, 7:23 PM IST

रायपुरःदेशभर के मेडिकल कॉलेज में केंद्र के फंड से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी 45 करोड़ की लागत से मातृ शिशु अस्पताल बनने जा रहा है. पीडियाट्रिक विभाग और गायनी विभाग भी बनाए जा रहे हैं. दोनों विभाग नई बिल्डिंग से संचालित किया जाएगा. 45 करोड़ की लागत से 5 मंजिला भवन का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. बिल्डिंग के लिए केंद्र सरकार से 25 करोड़ और 20 करोड़ की दो किस्तों में फंड जारी किया जा चुका है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कर दी जाएगी.

जगदलपुर: अस्पताल का नामकरण बना सियासी अखाड़ा


मेडिकल कॉलेज में जल्द बनेगा मातृ-शिशु अस्पताल
वर्तमान में कोरोना के कारण पीडियाट्रिक विभाग मातृ-शिशु अस्पताल कालीबाड़ी और गायनी विभाग जिला अस्पताल पंडरी में संचालित हो रहा है. नई बिल्डिंग बनने के बाद दोनों ही विभाग को इस बिल्डिंग से संचालित किया जाएगा. बनने जा रहे इस नई बिल्डिंग में पीजी छात्रों के अध्ययन के लिए क्लास रूम भी बनाए जाएंगे. वर्तमान में पीडियाट्रिक विभाग की ओपीडी में रोजाना 140 से 150 बच्चों का इलाज किया जाता है. अंबेडकर अस्पताल में 60 बेड के वार्ड के अलावा 30 बेड का एनआईसीयू भी बनाया गया है.

5 मंजिला भवन में होगी तमाम सुविधाएं

45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 5 मंजिला भवन में कई हाईटेक सुविधाएं होंगी. पीजी छात्रों के अध्ययन के लिए हॉलनुमा क्लास रूम बनाया जाएगा. पीडियाट्रिक विभाग में ओपीडी की सुविधा होगी. जिससे भविष्य में पीजी की सीटें बढ़ने की उम्मीद है. विभाग अपग्रेड होगा और यहां से छात्र अच्छे डॉक्टर बनकर निकलेंगे. गायनी विभाग में मॉड्यूलर ओटी भी बनाया जाएगा. इसके साथ कई अन्य हाईटेक सुविधाएं भी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details