छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मां निकाल रही थी चाबी, बच्चे पर चढ़ गई कार, मौत - मां ने बेटे पर चढ़ाई कार

रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने अनजाने में अपनी ही बेटे की जान ले ली है. मां के चाबी निकालने के दौरान कार स्टार्ट हो गई और लड़के पर चढ़ गई. हादसे में घायल बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Raipur Police Station
रायपुर पुलिस स्टेशन

By

Published : Jun 15, 2020, 8:50 PM IST

रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मां ने अनजाने में अपने बेटे पर कार चढ़ा दी. हादसे में घायल बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मां ने अनजाने में ली बेटे की जान

महिला घर के सामने खड़ी कार से चाबी निकाल रही थी, इसी दौरान कार अचानक स्टार्ट हो गई और सामने खड़े बच्चे को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे ने रविवार को दम तोड़ दिया. गुढ़ियारी पुलिस ने इस मामले में धारा 304 ( हत्या की श्रेणी में न आने वाली गैर इरादतन हत्या के लिए दंड ) के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

मां ने अनजाने में ली बच्चे की जान

हादसे में बेटे की मौत के बाद मां सदमे में है. गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर के रहने वाले अरुण ध्रुववंशी के घर के पास उनकी कार खड़ी थी, जिसमें चाबी लगी हुई थी. महिला चाबी निकालने गई लेकिन गाड़ी स्टार्ट होकर चलने लगी. जिसकी वजह से कार के सामने खड़ा 8 साल का लड़का अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें:कोरबा: डेढ़ साल की बच्ची की हत्या के बाद पति-पत्नी खुद भी फांसी पर झूले

गाड़ी की टक्कर से बच्चे को काफी चोट आई थी, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बच्चे को खोने के गम में मां सदमे में है इसलिए उससे पूछताछ नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details