छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को सीजी टीईटी 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए.

Chhattisgarh Professional Examination Board
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल

By

Published : Sep 19, 2022, 10:28 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. लेकिन इस परीक्षा में 2 लाख 30 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम ही नहीं दिया. छत्तीसगढ़ व्यापम से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 78,0965 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. 231323 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल नहीं हुए. वहीं 549642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आज

पहली पाली में 1 लाख 20 हजार अनुपस्थित:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल नियंत्रक ने बताया कि व्यापम की ओर से दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराई गई थी. पहली पाली में कक्षा पहली से पांचवी तक शिक्षक की पात्रता के लिए 4,16,927 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. 2,96,162 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 1,20,765 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.


दूसरी पाली में 1 लाख दस हजार अनुपस्थित:दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 तक अभी की गई थी. कक्षा छठवीं से आठवीं तक शिक्षक की पात्रता के लिए 3,6,4038 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें 2,53,480 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 1,10,558 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details