छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा, अब तक 1861 की मौत - कोरोना मरीजों की संख्या

more-than-one-thousand-corona-positive-patient-found-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार

By

Published : Oct 26, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:23 AM IST

22:47 October 26

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,649 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 2 हजार 801 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 77 हजार 608 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 93 है, जबकि प्रदेश में अबतक कोरोना से 1,861 लोगों की मौत हो चुकी है. 

छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कई जद्दोजहद कर रही है, ताकि लोगों को कोविड-19 की महामारी से बचा सकें. वहीं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. लोगों को कोरोना से बचने के लिए रोजाना नए गाइडलाइंस जारी कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव, शहर और कस्बों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि बेकाबू कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाया जा सके.

पढ़ें- फ्री कोरोना वैक्सीन पर तकरार के बीच बोले केंद्रीय मंत्री- 'पूरे देश को मुफ्त लगेगा टीका'

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अक्टूबर महीने तक औसतन 32.56 लोगों मौत हुई है. अक्टूबर में महज 10 दिनों में 32.54 की औसत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों ने दम तोड़ा है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की लोगों से अपील कर रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details