रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 368 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. साथ ही 1 हजार 365 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के लिए यह राहत भरी खबर है. धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या घटते क्रम में है. रविवार को पिछले तीन महीने में पहली बार कम मरीज मिले हैं.
कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 75 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 75 हजार 969 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 72 हजार 575 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि प्रदेश में 23 हजार 743 एक्टिव केस हैं.
रविवार को 1368 कोरोना मरीजों की पहचान
कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने की जद्दोजहद
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 1,818 लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि इसके संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं विभाग लोगों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.