छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अचानक बढ़ने लगा कोरोना, 18 जिलों में 323 एक्टिव मरीज

Chhattisgarh corona update छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स को इलाज के लिए कोविड गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में नए जांच केंद्र बनाए हैं.Chhattisgarh corona active

Corona in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 7, 2023, 1:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल आया है. कोरोना के केस में अचानक आई तेजी के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. हर दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1667 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. टेस्ट में 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी डरा रही है. 6.12 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ प्रदेश के 18 जिलों में 323 कोरोना एक्टिव मरीज है.

गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा रायपुर में कोरोना के 25 मरीज मिले. कोंडागांव में कोरोना के 17 मरीज मिले, राजनांदगांव में 12 मरीज मिले, धमतरी में 11 मिले, बिलासपुर में 9 मरीज मिले, दुर्ग में 8 मरीज मिले, महासमुंद में 8 मरीज मिले, दंतेवाड़ा में 6 मरीज मिले, जांजगीर-चांपा में 4 मरीज और सरगुजा में 2 मरीजों की पुष्टि हुई.

Corona In India: लगातार बेलगाम हो रहा कोरोना, दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस

प्रदेश में इतने कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज: प्रदेश में 323 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं. इनमें रायपुर जिले में 80, बिलासपुर में 40, दुर्ग में 38, धमतरी में 38, राजनांदगांव में 37, कोंडागांव में 31, दंतेवाड़ा में 6, कांकेर में 10, महासमुंद में 11, जांजगीर-चांपा में 10 ,बेमेतरा में 6, कोरबा में 2 ,बालोद में 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 4, कोरिया में 2, जशपुर में 5 और बस्तर में 1 एक्टिव मरीज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details