रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल आया है. कोरोना के केस में अचानक आई तेजी के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. हर दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1667 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. टेस्ट में 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी डरा रही है. 6.12 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ प्रदेश के 18 जिलों में 323 कोरोना एक्टिव मरीज है.
गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा रायपुर में कोरोना के 25 मरीज मिले. कोंडागांव में कोरोना के 17 मरीज मिले, राजनांदगांव में 12 मरीज मिले, धमतरी में 11 मिले, बिलासपुर में 9 मरीज मिले, दुर्ग में 8 मरीज मिले, महासमुंद में 8 मरीज मिले, दंतेवाड़ा में 6 मरीज मिले, जांजगीर-चांपा में 4 मरीज और सरगुजा में 2 मरीजों की पुष्टि हुई.