रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां कोरोना वायरस न पहुंचा हो, राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. भाटागांव बिरगांव और पुलिस लाइन के बाद अब केंद्रीय जेल भी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. यहां से अबतक तकरीबन 60 मरीज मिले चुके हैं. जिसके बाद जेल में रह रहे कैदियों के साथ जेल प्रहरी और सभी अधिकारियों की जांच की जा रही है. केंद्रीय जेल में एक ही दिन में 41 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद अब जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. गुरुवार को संक्रमित मिले 41 लोगों में 39 बंदी और 2 ट्रेनी सहायक जेलर शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में बने नए जेल की बैरक में रहने वाले बंदियो में से अबतक तकरीबन 60 लोग पॉजिटिव आए हैं. यह बड़ा आंकड़ा इसलिए भी है, क्योंकि जैसे ही संक्रमण की बात सामने आई थी तभी से जेल में न तो किसी को मिलने के लिए जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर से आने वाले व्यक्ति को सीधा जेल में प्रवेश दिया जा रहा है. इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का मिलना वाकई चौंका देने वाला मामला है.
पढ़ें: बस्तर में कोरोना से दूसरी मौत, 25 साल के युवक ने तोड़ा दम
अभी और संक्रमित मिलने की आशंका