रायपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद के लिए कई लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक 51 करोड़ 34 लाख 69 हजार 766 रूपए की सहायता राशि जमा की है. इनमें से राज्य के अलग-अलग जिलों को सहायता के लिए 9 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि वितरित कर दी गई है.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुई 51 करोड़ से ज्यादा की राशि - छत्तीसगढ़ राहत कोष
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कई संस्था और लोग सामने आए. वहीं प्रदेश में अब तक 51 करोड़ 34 लाख 69 हजार 766 रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की जा चुकी है, जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने दानदाताओं का धन्यवाद किया है.
![मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुई 51 करोड़ से ज्यादा की राशि cm helping fund chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6900431-443-6900431-1587567243381.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी दान-दाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है. कोरोना संकट की इस घड़ी में दैनिक वेतनभोगी, मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि प्रदान कर सकती है.
मुख्यमंत्री सहायता कोष के SBI खाता क्रमांक 30198873179 में सहायता राशि दान की जा सकती है. इसका IFSC कोड SBIN0004286 है. इसका UPI ID cgcmrelieffund@sbi और ऑनलाइन पोर्टल cmrf.cg.gov.in है.