रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह रही कि इस हफ्ते प्रदेश में 631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शासन का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा है, लेकिन लगातार बढ़ते केस डरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है.
शासन के निर्देश पर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने पोस्ट लॉकडाउन पॉलिसी तैयार की थी, जिसके अनुसार यह अनुमान लगाया गया था कि आने वाले 8 से 6 महीने में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 60 से 65 हजार तक पहुंच सकता है. लॉकडाउन के करीब 3 महीने बीत चुके है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है.