नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली में 50 से ज्यादा कांग्रेस विधायक पहुंचे हैं. विधायक दिल्ली किसके बुलावे पर पहुंचे हैं और किस मकसद से आए हैं. इस विषय पर कोई भी विधायक खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इससे पहले पी एल पुनिया के आवास पर सभी विधायकों ने उनसे मुलाकात की है. यहां पर सभी विधायकों ने भोजन किया और अपनी अपनी बातें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सामने रखी. अब यहां से सीधे विधायक कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बघेल और सिंहदेव के बीच जंग जारी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब तय हुआ था कि ढाई-ढाई साल के लिए दो सीएम बनाए जाएंगे. तब बघेल और सिंहदेव को लेकर यह फॉर्मूला तय हुआ था. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दोनों के बीच घमासान जारी है. उधर सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है. कुछ भी कहने से बचते नजर आए.आपको बता दें कि अचानक गुरुवार को राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया. गुरुवार दोपहर से मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का क्रम शुरू हुआ.