छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब तक 89.63 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

By

Published : Jan 27, 2021, 11:14 PM IST

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 27 जनवरी 2021 तक 89 लाख 63 हजार 240 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के तीन दिन अभी और बाकी है. 90 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी है.

Farmer bought paddy
20 लाख किसान बेच चुके हैं धान

रायपुरः छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 27 जनवरी 2021 तक 89 लाख 63 हजार 240 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के तीन दिन अभी और बाकी है. अब तक राज्य के 20 लाख 25 हजार किसान अपना धान बेच चुके है. प्रदेश में कस्टम मिलिंग के लिए 31 लाख 12 हजार 636 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया जा चुका है. मिलर्स ने अब तक 28 लाख 66 हजार 160 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया है.

1 लाख 33 हजार 402 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

सरकार ने खरीफ वर्ष 2020-21 में 27 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में 1 लाख 33 हजार 402 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

  • बीजापुर जिले में 58 हजार 473 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • दंतेवाड़ा जिले में 14 हजार 741 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • कांकेर जिले में 2 लाख 85 हजार 706 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • कोण्डागांव जिले में एक लाख 36 हजार 340 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • नारायणपुर जिले में 18 हजार 415 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • सुकमा जिले में 36 हजार 496 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • बिलासपुर जिले में 4 लाख 46 हजार 690 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 70 हजार 562 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • जांजगीर-चांपा जिले में 7 लाख 93 हजार 483 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • कोरबा जिले में एक लाख 27 हजार मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • मुंगेली जिले में 3 लाख 57 हजार 607 मीट्रिक टन खरीदी की गई है.

    पढ़ें-धान का उठाव नहीं होने से बंद हो सकता है खरीदी केंद्र !

इन जिलों में भी हुई धान की खरीदी

  • रायगढ़ जिले में 5 लाख 25 हजार 917 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • बालोद जिले में 5 लाख 16 हजार 372 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • बेमेतरा जिले में 5 लाख 85 हजार 201 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • दुर्ग जिले में 4 लाख 255 हजार मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • कवर्धा जिले में 3 लाख 92 हजार 649 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • राजनांदगांव जिले में 7 लाख 45 हजार 726 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • बलौदाबाजार जिले में 6 लाख 55 हजार 150 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • धमतरी जिले में 4 लाख 23 हजार 756 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • गरियाबंद जिले में 3 लाख 14 हजार मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • महासमुंद जिले में 7 लाख 14 हजार 649 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • रायपुर जिले में 4 लाख 95 हजार 558 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • बलरामपुर जिले में एक लाख 46 हजार 807 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • जशपुर जिले में एक लाख 10 हजार 404 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • कोरिया जिले में एक लाख 12 हजार 472 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • सरगुजा जिले में एक लाख 59 हजार 141 मीट्रिक टन हुई खरीदी
  • सूरजपुर जिले में एक लाख 46 हजार 199 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details