रायपुर:देश समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) का महाअभियान जारी है. इसी बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार ने वैक्सीन की एक और खेप रायपुर (corona vaccine reached at raipur) भेजी है. रायपुर एयरपोर्ट (raipur airport) पर 21 बॉक्स में 2 लाख 43 हजार 870 वैक्सीन पहुंची.
वैक्सीनेशन महाअभियान जारी
बता दें कि 21 जून के बाद से पूरे देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. लोगों को वैक्सीन आसानी से उपलब्ध रहे. ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द वैक्सीन लगवा सकें. इसके लिए वैक्सीन की आपूर्ति सतत रूप से की जा रही है.
निजी क्षेत्र के लोग गांव में नि:शुल्क सेवा देंगे तो कोई आपत्ति नहीं: सिंहदेव
21 जून के बाद वैक्सीनेशन अभियान में आई तेजी
केंद्र सरकार ने जब से टीकाकरण अभियान की कमान अपने हाथों में ली है. तब से प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से हुआ है. हालांकि बीच में वैक्सीन की थोड़ी कमी देखी गई थी, लेकिन इसी बीच नई खेप पहुंचने से लोगों के ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लग सकेगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए इससे कई ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ में अब तक इतने लोगों को लगी वैक्सीन
- 98 लाख 20 हजार 422 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
- 18 से 44 आयु वर्ग के 28 लाख 04 हजार 809 लोगों को पहला डोज लगा.
- 18 से 44 आयु वर्ग के 74 हजार 211 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी.
- 45 प्लस से अधिक उम्र के 47 लाख 70 हजार 344 लोगों को पहली डोज लगी.
- 45 प्लस से अधिक उम्र के 10 लाख 95 हजार 394 लोगों को दूसरी डोज लगी.