छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, किसानों की आवाज को राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाएगी पार्टी - कृषि कानून के खिलाफ मोर्चा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ साढ़े 16 लाख किसानों के हस्ताक्षर कराए हैं. कांग्रेस 19 नवंबर को यह हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपेगी.

chhattisgarh-congress-has-signed-16-dot-5-lakh-farmers-against-agricultural-law
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Nov 13, 2020, 9:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कृषि कानून के खिलाफ किसान हस्ताक्षर अभियान चला रही है. प्रदेश में तकरीबन साढ़े 16 लाख किसानों से हस्ताक्षर कराया गया है. 19 नवंबर को रैली निकालकर कांग्रेस पार्टी किसानों से कराए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचााएगी.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का हस्ताक्षर अभियान

ETV भारत की खबर का असर: NTPC प्रबंधन ने 4 घंटे में ही खोला टाउनशिप का गेट

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि यह कानून केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है. कृषि कानून किसान विरोधी है. यही कारण है कि आज देशभर के कई किसान और संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के द्वारा भी इस कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ में साढ़े 16 लाख किसानों के हस्ताक्षर कराए गए हैं, जिन्हें 19 नवंबर को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.

SPECIAL: बड़े व्यापारियों की 'हैप्पी दिवाली', छोटों को 'अच्छे दिन' का इंतजार

19 नवंबर को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ज्ञापन

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाखों किसानों ने इस कानून के विरोध में हस्ताक्षर किए हैं. इन्हीं हस्ताक्षर को एकत्र कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक इसे पहुंचाया जाएगा. उसके बाद यह सभी हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन 19 नवंबर को राष्ट्रपति महोदय को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details