रायपुर:कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रदेश में तेजी से कम होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या प्रदेश में चिंताजनक है. ब्लैक फंगस की बात करें तो प्रदेश में अबतक कुल 285 ब्लैक फंगस मरीजों की पहचान हो चुकी है. लगभग 18 लोगों की मौत इस गंभीर बिमारी से हुई है.
रायपुर एम्स की बात की जाए तो अबतक कुल 160 मरीजों को यहां भर्ती किया गया है. एम्स में 102 मरीजों से ज्यादा कि सर्जरी की जा चुकी है. वहीं 10 लोग डिस्चार्ज होकर रायपुर एम्स से वापस अपने घर लौट चुके हैं.
एम्स में 100 से ज्यादा ब्लैक फंगस मरीजों की गई सर्जरी
एम्स डायरेक्टर नितिन नागरकर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में हमने ब्लैक फंगस के मरीजों की पहचान की है. देशभर में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रायपुर एम्स में 160 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. इसके इलाज की प्रक्रिया काफी लंबी है. जिसमें डायबिटीज और मेडिकल प्रॉब्लम को कंट्रोल करना होता है. इसके साथ ही सर्जरी के जरिए इलाज संभव है.
रायपुर एम्स से 10 मरीज हुए डिस्चार्ज
रायपुर एम्स में 102 लोगों की सर्जरी हो चुकी है. इसके लिए एक मल्टीडिसीप्लिनरी टीम है जो काम करती है. उसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होते हैं. कुल मिलाकर टीम इस पर चर्चा करती है. पेशेंट के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया काफी लंबी होती है. नितिन नागरकर ने कहा कि मुझे खुशी है धीरे-धीरे पेशेंट्स रिकवर हो रहे हैं. रायपुर एम्स की बात की जाए तो इस वक्त रायपुर एम्स में 146 ब्लैक फंगस के मरीज एडमिट हैं. जिनमें से 102 लोगों के ब्लैक फंगस की सर्जरी हो चुकी है. वहीं 10 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं.
रायपुर: ब्लैक फंगस के 79 मरीजों का अब तक सफल ऑपरेशन, 16 मरीजों की हुई मौत