रायपुर: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 20 दिसंबर सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है. भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़े जारी किए जा रहे हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1 हजार 368 नए केस सामने आए है. बीते 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 2 लाख 66 हजार 266 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 3 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1636 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख 46 हजार 54 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 40 है. छत्तीसगढ़ एक्टिव मरीजों के मामले में टॉप फाइव में है. अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो राज्य पहले स्थान पर आता है
कोरोना के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी
त्योहारी सीजन और शादी के सीजन के बाद से ही प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है. यहां 7 हजार 29 एक्टिव केसेस है. जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है.