रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल दर साल अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जागरूकता अभियान समेत अनेक कार्यक्रम करने के बावजूद अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में 2019 की तुलना में 2020 में अपराध बढ़े हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट (National Crime Records Bureau report) के मुताबिक बीते साल छत्तीसगढ़ में कुल 65,216 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है. जो 2019 में दर्ज 61,256 की तुलना में करीब 3,960 अधिक है. वहीं 2018 में यह आंकड़ा 60,178 था. रिपोर्ट के अनुसार संख्या के लिहाज से पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां अपराध कम हुए हैं, लेकिन आबादी के अनुपात में यह आंकड़ा अधिक है, जो चिंता का विषय है.
प्रति लाख आबादी के हिसाब से अपराध का अपराध का ग्राफ बढ़ा
एनसीआरबी (NCRB Report 2021) ने हाल ही में 2020 की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के, जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में 1,212 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है. प्रति लाख आबादी के लिहाज से देखा जाए तो इसका औसत 8.3 फीसद बताया गया है, जो राजस्थान 13.9, हरियाणा 10, असम 9.7, हिमाचल 9.1 और उत्तराखंड 8.8 के बाद सर्वाधिक है. इसी तरह राज्य में 2020 में 1,024 लोगों की हत्या हुई. इसका औसत 3.3 है इसकी तुलना में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश 2.5, महाराष्ट्र 1.7, बिहार 2.6 की तुलना में अधिक है. झारखंड में यह औसत 4.2 रहा. महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में भी छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से आगे है.
राज्य में सबसे अधिक नक्सली घटनाएं
देश में 8 राज्य ऐसे हैं, जो नक्सल प्रभावित राज्यों की सूची में गिने जाते हैं. उनमें से एक छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार देश में नक्सल प्रभावित राज्यों में 2020 में नक्सल वारदात की कुल 533 घटनाएं हुई है. इनमें अकेले छत्तीसगढ़ में 296 मामले शामिल है. वहीं झारखंड में 133 और महाराष्ट्र में कुल 32 अपराध दर्ज किए गए हैं. नक्सली वारदातों में हत्या की यदि बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक 74 घटनाएं हुई है. इसमें 65 प्रकरण छत्तीसगढ़ में हुई, तो वही लूट के 41 प्रकरण में 39 छत्तीसगढ़ में हुए हैं.
छह राज्यों की अनुमानित आबादी
महाराष्ट्र | 12 करोड़ 36 लाख |
बिहार | 12 करोड़ 18 लाख |
मध्य प्रदेश | 8 करोड़ 37 लाख |
उड़ीसा | 4 करोड़ 54 लाख |
झारखंड | 3 करोड़ 85 लाख |
छत्तीसगढ़ | 2 करोड़ 92 लाख |