रायपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 16,083 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 138 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. रायपुर में पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 3,603 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 73 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं दुर्ग में शनिवाक को 1887 संक्रमित मरीज मिले हैं. और 19 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश के 4 जिलों में सर्वाधिक कोरोना एक्टिव मरीज
जिला | एक्टिव मरीज |
रायपुर | 26514 |
बिलासपुर | 9588 |
दुर्ग | 18137 |
राजनांदगांव | 11700 |
प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,400 है. वहीं सिर्फ इन 4 जिलों में 65,939 आधे से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. वहीं मौत के आंकड़े छत्तीसगढ़ में डराने वाले हैं. अब तक प्रदेश में 5738 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.