रायपुर: रमजान का पाक महीना शनिवार से शुरू होगा. राजधानी में चांद दिखने के बाद शहर की सभी मस्जिदों से इसका ऐलान किया गया है. इस दौरान देश भर के मुसलमान पूरे एक महीने रोजा रखेंगे. रोजा रमजान के महीने में रखा जानेवाला प्रत्येक दिन का उपवास है. शाम की नमाज के बाद इफ्तार किया जाता है, जहां रोजेदार अपना रोजा खोलते हैं.
रायपुर: दिखा रमजान का चांद, आज से रोजा की शुरुआत - रोजा का पवित्र महीना
राजधानी में रमजान का चांद दिखने के बाद शनिवार से रोजा शुरू होने का ऐलान किया गया है. रोजा रमजान के महीने में रखा जाने वाला प्रत्येक दिन का उपवास है.
दिखा रमजान का चांद
लॉकडाउन का पालन
राजधानी के सभी मस्जिदों में इसका ऐलान करा दिया गया है. सलाम ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए रमजान की विशेष नमाज (तरावीह) मस्जिदों में कम से कम लोगों के साथ ही पढ़ी जाएगी. बाकी सभी लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे.