रायपुर:राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार रात तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक इसी तरह मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. सुबह से लेकर शाम तक उमस और गर्मी बनी हुई थी.
बुधवार को भी बारिश गिरेगी मंगलवार को हुई जमकर बारिश
मंगलवार शाम को तेज हवाएं चलने के साथ मौसम बदला और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई. लगभग घंटे भर तक बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक नमी घटकर 57 से 54% तक रह गई है. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को रायपुर में आसमान साफ रहेगा शाम या रात के समय गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
horoscope today 9 june 2021 राशिफल. वृषभ, कर्क, वृश्चिक, धनु राशि वालों को आनंद ही आनंद, इन राशि वालों को रखना होगा संयम
आज प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.दूसरी द्रोणिका उप हिमालयन पश्चिम बंगाल से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है. प्रदेश में अरब सागर से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है. जिसके कारण बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.