रायपुर: राजधानी के मौसम में बदलाव आया है. तेज हवा और गरज, चमक के साथ बारिश हुई है, जिससे मौसम काफी सुहाना बना हो गया है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रीय चक्रवात के कारण जल्द ही छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक देगा. फिलहाल मानसून के लिए छत्तीसगढ़वासियों को 4 से 5 दिन का इंतजार करना होगा.
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक चक्रीय चक्रवात घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के 0.9 किलोमीटर के क्षेत्र में ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास मध्य ट्रोपोस्फीयर में स्थित है. इसके प्रभाव से एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र अगले 48 घंटे में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी जैसा बनने की संभावना है. यह चक्रीय चक्रवात पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए इसके और बड़े होने की संभावना है.