छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Monsoon in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 7 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना - chhattisgarh monsoon knock

छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून का प्रवेश हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच (Monsoon in Chhattisgarh ) सकता है. हालांकि इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.

chhattisgarh monsoon knock
छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक

By

Published : May 16, 2022, 11:55 PM IST

रायपुर:मार्च माह से रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरुआत हो गई थी. मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी चरम पर थी. हालांकि बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. गर्मी की तपिश और उमस से छत्तीसगढ़वासियों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जून महीने में छत्तीसगढ़ में मानसून दाखिल हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 7 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर (Monsoon in Chhattisgarh) सकता है.

बस्तर से होती है मानसून की शुरूआत:बता दें कि मानसून की शुरुआत बस्तर से होती है. जिसके बाद मानसून रायपुर पहुंचता है. रायपुर से अंबिकापुर मानसून प्रवेश करता है. इस साल केरल में मानसून 27 मई तक प्रवेश करेगा.

7 जून से होगी मानसून की शुरूआत:इस विषय में मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया, "परिस्थितियां सामान्य रही तो छत्तीसगढ़ में 7 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है. इस साल केरल में 27 मई तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. हर साल छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून के प्रवेश करने की तारीख 9 से 10 जून के मध्य होने के बाद 15 जून तक रायपुर पहुंचता है और 21 जून को अंबिकापुर तक मानसून प्रवेश करता है."

27 तक केरल पहुंचेगा मानसून:भारत की कृषि आधारित अर्थव्यस्था की जीवनरेखा माने जाने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून, समय से पहले 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. केरल में मानसून का आगमन आमतौर पर एक जून को होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, "इस साल केरल में दक्षिण पूर्वी मानसून का आगमन समय से पहले हो सकता है. केरल में मानसून 27 मई को दस्तक दे सकता है, और इस तारीख में चार दिन आगे पीछे होने का अनुमान है."

यह भी पढ़ें:बस्तर में मौसम ने बदली करवट, दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश

22 को अंडमान में मानसून की दस्तक:दक्षिण पश्चिमी मानसून के समय से पहले आगमन की घोषणा ऐसे समय की गई है. जब उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्र अत्यधिक तापमान का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 15 मई तक मानसून के आगमन का अनुमान है. माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई के आसपास अंडमान सागर में आ सकता है.

जिलों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details