रायपुर: बुधवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस बार यह सत्र करीब 8 दिनों का है. विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि " प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. अनाचार, हत्या, लूट, अपहरण, जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस पर अंकुश लगाने में असफल है. किसानों के सामने खाद, बीज का संकट है. इन मुद्दों पर हम सरकार से जवाब चाहेंगे"
बदहाल कानून व्यवस्था और खाद संकट पर बघेल सरकार को घेरेगा विपक्ष: धरमलाल कौशिक - विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बना ली
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने बघेल सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. धरमलाल कौशिक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था और खाद संकट पर घेरेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिंहदेव के इस्तीफे के मुद्दे पर भी हम सरकार से सवाल करेंगे.
![बदहाल कानून व्यवस्था और खाद संकट पर बघेल सरकार को घेरेगा विपक्ष: धरमलाल कौशिक Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15870680-thumbnail-3x2-imgdk.jpg)
धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष की हुंकार
ये भी पढ़ें: "मेरी पत्नी 65 सीट में अकेली महिला सांसद इसका भी टिकट काटने में लगे हैं लोग"
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि " 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित सत्र में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया जाएगा. जिस प्रकार से ग्रामीण विकास मंत्री के इस्तीफा के बाद जो संवैधानिक संकट निर्मित हुई है उस पर भी हम जवाब चाहेंगे. "