छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण गिरा पारा, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना - Raipur Rain News

छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और राजधानी का तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया.

Raipur News Monsoon
रायपुर में मानसून

By

Published : Jun 25, 2021, 10:52 AM IST

रायपुर:प्रदेश में मानसून (monsoon) की दस्तक के साथ ही राजधानी सहित अन्य जिलों में बुधवार और गुरुवार को हल्की और भारी बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान (maximum temperature) सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया.

राजनांदगांव रहा सबसे गर्म

बारिश होने के बाद रायपुर (Raipur) में अधिकतम तापमान 28 डिग्री, माना में 27.6 डिग्री, बिलासपुर में 27.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 28 डिग्री, अंबिकापुर में 29.1 डिग्री, जगदलपुर में 27 डिग्री, दुर्ग में 31.4 डिग्री और राजनांदगांव में सबसे अधिक 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण गिरा पारा, बेमेतरा में सुबह से हो रही बारिश

एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने (rain and lightning) की भी संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

छत्तीसगढ़ के तापमान में आई भारी गिरावट, कई जिलों में सुबह से हो रही है बारिश

चक्रवाती घेरा झारखंड रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका झारखंड से अंदरूनी ओडिशा होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका झारखंड से उत्तर गुजरात तक उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details