रायपुर: नौतपा के पांचवें दिन यानी रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 42 डिग्री तक दर्ज किया गया. रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया जो शनिवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री अधिक है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को केरल में मानसूनी बारिश का प्रवेश हो गया है. परिस्थितियां अनुकूल और सामान्य रही तो छत्तीसगढ़ में 7 से 9 जून के मध्य मानसूनी बारिश के प्रवेश करने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में 7 से 9 जून के मध्य मानसूनी बारिश के प्रवेश की संभावना - छत्तीसगढ़ का तापमान
छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश के प्रवेश की संभावना सात से 9 जून के मध्य संभावना है. बीते रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया जो शनिवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री अधिक है. वहीं प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:जशपुर में बिजली गिरने से तीन की मौत पर सीएम भूपेश ने जताया दुख, 4-4 लाख सहायता राशि देने के दिये निर्देश
मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान:मॉनसून की एंट्री के साथ ही, मौसम विभाग ने 29 मई से 01 जून के दौरान केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, लक्षद्वीप में 30 मई को भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि मॉनसून के आने से पहले केरल के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो, केरल में अगले कुछ दिनों तक केरल में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. जबकि छत्तीसगढ़ में पहुंचने में कुछ समय लग सकता है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 29 मई को सामान्य तिथि से 2 दिन पूर्व केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान सहित असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश में उत्तर पश्चिम हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना कम है. उसके साथ प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.
नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े:बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.