छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: 17 जून के आसपास छत्तीसगढ़ में मानसून आने की संभावना, इन जिलों में लू का अलर्ट - मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

Weather in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि मानसून 17 दिसंबर तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में मानसून

By

Published : Jun 8, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 12:44 PM IST

रायपुर: गर्मी का मौसम अब धीरे धीरे खत्म होने वाला है. अगले 2 दिनों के दौरान मानसून केरल पहुंच सकता है. केरल आने के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचेगा. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 45.3 डिग्री सक्ति में दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. रायपुर में गुरुवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ ही शाम के समय गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए कुछ जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया है.

इन जिलों में लू का अलर्ट:जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, बलौदाबाजार, कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा जिलों के एक दो स्थानों पर लू का अलर्ट छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने में अभी हफ्तेभर का समय और लग सकता है.

अगले 2 दिनों के दौरान मानसून केरल पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून 17 या 18 जून तक पहुंच सकता है. जिसके बाद 20 या 21 जून तक मानसून के रायपुर में दस्तक देने की संभावना है. एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर अंदरूनी कर्नाटक और तेलंगाना तक बना हुआ है, जो समुद्र तल से 0.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

चक्रवात 'बिपारजॉय' गंभीर तूफान में बदला, अगले 12 घंटे में गुजरात के तटों पर दिख सकता है असर
8 June Rashifal : मकर राशि का चंद्रमा कर सकता है आपके व्यवसाय का नुकसान, इन बातों से रहें सावधान
8 June Love Rashifal : लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद से बचें, नहीं तो पूरे परिवार के लिए आ सकती है नई परेशानी

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 8, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details