रायपुर :छ्त्तीसगढ़ में अब तक मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है.पूरे प्रदेश में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं.लेकिन कई जगहों पर अब भी गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान है. बात यदि रायपुर में गुरुवार की करें तो शाम के समय तेज और ठंडी हवाएं चली. इस दौरान माना एयरपोर्ट और लालपुर इलाके में शाम को छह से सात मिमी तक बारिश हुई. लेकिन शहर का भीतरी हिस्से में बारिश ना के बराबर हुई. शहर के अंदर के कई इलाके सूखे रहे. लेकिन आउटर में हुई बारिश के कारण शहर में पारा थोड़ा कम हुआ.दिन के वक्त ज्यादातर समय बादल छाए रहे. इसी वजह से गुरुवार को दिन का तापमान 36.4 डिग्री पर पहुंचा
राजधानी में भी तापमान में दर्ज की गई गिरावट : यह पिछले कुछ दिनों में सबसे कम अधिकतम तापमान है.आपको बता दें कि रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लू चल रही थी.लेकिन गुरुवार आते आते मौसम का मिजाज बदल गया.आसमान में बादल छाए रहने के कारण गर्मी थोड़ी कम हुई. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार के दिन भी गर्मी से राहत रहेगी. दिन का तापमान 36 और रात में पारा 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण भारत, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के साथ ही छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.