छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय में छात्रा से रेप का मामला, आरोपी छात्रों के परिजनों ने लगाया फंसाने का आरोप - केंद्रीय विद्यालय में छात्रा से दुष्कर्म

रायपुर केंद्रीय विद्यालय 1 में कक्षा पहली की छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में स्कूल प्रबंधन ने तीन आरोपी छात्रों को टीसी दे दी है. आरोपी छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर जबरदस्ती उनके बच्चों को फंसाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है.

केंद्रीय विद्यालय

By

Published : Aug 26, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 5:52 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में स्कूल के ही कक्षा पांचवीं के 3 छात्रों पर आरोप लगा है. वहीं इस मामले में आरोपी छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर जबरदस्ती उनके बच्चों को फंसाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है.

केंद्रीय विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़

सोमवार को आरोपी छात्रों के परिजनों ने डीआरएम स्कूल के प्राचार्य और पुलिस अधीक्षक सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती इस मामले को नया मोड़ दिया जा रहा है. उनके बच्चे टॉयलेट के लिए गए हुए थे. उसी समय पीड़ित छात्रा उन्हें टॉयलेट में मिली थी. आरोपी छात्रों के परिजनों ने उनके बच्चों के साथ न्याय होने की मांग की है.

बच्चों को भेजी गई टीसी
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य भगवान सिंह अहिरे का कहना है कि स्कूल प्रबंधन स्तर पर जांच की गई है और विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ओर से तीनों छात्रों को दोषी पाया गया है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी की जांच और खमतराई थाना की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों छात्रों को आरोपी पाया गया है और इसी के आधार पर इन बच्चों को टीसी भेजी गई है.

पीड़ित छात्रा के बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल की उच्चस्तरीय टीम भी अलग से जांच कर रही है. अगर इस मामले में स्कूल के प्राचार्य या कोई स्कूल स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस मामले में पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में पीड़ित छात्रा के बयान के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि पूरा मामला 20 अगस्त का है जिसके बाद 22 अगस्त को पीड़ित छात्रा के परिजन ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी. इसके साथ ही खमतराई थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी.

Last Updated : Aug 26, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details