रायपुर: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय से एक गंभीर मामला सामने आया है. विद्यालय की पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसी स्कूल के कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले तीन छात्रों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है.
पहली क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म घटना के बाद से मासूम डरी और सहमी हुई है. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजन स्कूल प्रबंधन पर भी मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.
स्कूल मामला दबाने की कोशिश में
मामला 20 अगस्त का है. स्कूल के कक्षा पांचवीं के 3 छात्रों ने स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर पीड़ित छात्रा के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात की थी. उस समय स्कूल के प्राचार्य ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी तरह का कार्रवाई नहीं हुई.
पढे़ं : पहले किया प्रोत्साहित, अब नॉन वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने से व्यापारी नाराज
थाने में शिकायत दर्ज
खमतराई के थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने कहा कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत की है मामले में आगे बाल संरक्षण आयोग में पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज होगा. इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत होने के बाद आगे की कार्रवाई की होगी.