रायपुर:आपराध के बढ़ते ग्राफ के साथ ही आपराधियों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं. न इन्हें कानून का डर न सजा से घबराहट. बेखौफ अपराधी अब तो न्याय के मंदिर में ही पीड़ितों को खुलेआम धमका रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में भी देखने को मिला. छेड़छाड़ के आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए उसे गाली भी दी. इसे लेकर पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 294 506 का मामला दर्ज किया है.
छेड़खानी मामले में कुछ महीने पहले ही गया था जेल:रायपुर के माना थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले पीड़िता ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार 14 जुलाई को छेड़छाड़ के आरोपी को रायपुर के कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता भी पहुंची थी. आरोपी ने पीड़िता को धमकी भरे लहजे में गाली गलौज करते हुए इस केस में राजीनामा करने को कहा.