रायपुर: मोहिनी एकादशी 2023 का व्रत 1 मई को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु ने इसी दिन असुरों का वध करने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था. इसलिए इसे मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.
मोहिनी एकादशी का मुहूर्त:मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 अप्रैल 2023 रात्रि 8:28 से शुरू होगी. इसका समापन 1 मई 2023 को रात 10:09 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार यह व्रत 1 मई 2023 सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस व्रत का पारण 2 मई को सुबह 5:40 से सुबह 8:19 तक रहेगा. मोहिनी एकादशी पर इस बार भद्रा का साया भी दिखाई पड़ रहा है. भद्रा 1 मई को सुबह 9:22 से रात्रि 10:09 तक रहेगा. मोहिनी एकादशी में रवि योग भी बन रहा है, जो सुबह 5:41 से सुबह 5:51 तक रहेगा.
ऐसे करें पूजा:पापों से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है. मोहिनी एकादशी में एक बार फलाहार करें. मोहिनी एकादशी के दिन सात्विक और शुद्ध भोजन करना चाहिए. सुबह जल्दी उठकर स्नान, ध्यान और योग से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करनी चाहिए. मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को मिठाई और पंचामृत का भोग अर्पित करना चाहिए. एकादशी के दिन रात्रि जागरण कर अगले दिन स्नान ध्यान से निवृत्त होकर भगवान की पूजा आराधना कर इस एकादशी का पारण करना चाहिए. इस गरीबों को दान देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.